चकराता के पास ‘टाइगर फॉल’ में पेड़ गिरा, दिल्ली की पर्यटक समेत दो की मृत्यु

चकराता के पास ‘टाइगर फॉल’ में पेड़ गिरा, दिल्ली की पर्यटक समेत दो की मृत्यु

चकराता के पास ‘टाइगर फॉल’ में पेड़ गिरा, दिल्ली की पर्यटक समेत दो की मृत्यु
Modified Date: May 26, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: May 26, 2025 11:17 pm IST

देहरादून, 26 मई (भाषा) देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में स्थित एक झरने में सोमवार को पहाड़ से एक पेड़ गिर गया जिससे उसमें नहा रही दिल्ली की एक पर्यटक समेत दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि हादसा शाम को पर्यटक स्थल ‘टाइगर फॉल’ में तब हुआ जब अचानक एक पेड़ झरने में आ गिरा और उसकी चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली की रहने वाली अलका आनंद (55) तथा चकराता के ही रहने वाले गीतराम जोशी (38) के रूप में हुई है।

 ⁠

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में