Mahendrajeet Singh Malviya will Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा आने की लगी होड़, दिग्गज आदिवासी नेता आज लेंगे पार्टी की सदस्यता
Mahendrajeet Singh Malviya will Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा आने की लगी होड़, दिग्गज आदिवासी नेता आज लेंगे पार्टी की सदस्यता
जयपुर: Mahendrajeet Singh Malviya will Join BJP लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। कल ही छत्तीसगढ़ में दो बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं, अब राजस्थान से खबर आ रही है कि दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय आज भाजपा में शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय आज दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे। बता दें कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने हाल ही में सीएम भजनलाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है।
Mahendrajeet Singh Malviya will Join BJP मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद कई नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इस बाबत उन्होंने दिल्ली में आलाकमान से भी मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन समय नहीं मिल पाया। अंतत: महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भाजपा में जाने का मन बना लिया और आज वो पार्टी की सदस्यता लेंगे।
बता दें कि मालवीय कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है। इसको लेकर सकेंत तब साफ हुए जब ये नेता कल सोनिया गांधी के नामांकन में शामिल नहीं हुए। जबकि राष्ट्रपति के बेणेश्वर धाम दौरे के समय बेणेश्वर में ये नेता मौजूद थे। इसके पीछे की वजह नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से भी नाराज बताए जा रहे है। पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का भी समय नहीं मिला था। ऐसे में अब इसको लेकर सुगसुगाहट तेज हो गई है। एक अन्य विधायक व कई स्थानीय कांग्रेसी नेता भी BJP में साथ जा सकते है। हालांकि कांग्रेस इनको लोकसभा चुनाव लड़ाने पर मंथन कर रही है। लेकिन दूसरी ओर अब ये आदिवासी नेता भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे है।

Facebook



