आदिवासी नेताओं का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ काम करने की दी खुली चेतावनी
Tribal leaders warned against BJP: आदिवासी नेताओं का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ काम करने की दी खुली चेतावनी
Booth Vijay Abhiyan
Tribal leaders warned against BJP: पणजी। विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे आदिवासी नेताओं ने रविवार को भूख हड़ताल वापस ले ली और चेतावनी दी कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ काम करेंगे। समुदाय के सदस्य जेएकेयूवीईडी (गौड़ा, कुनबी, वेलिप, डांगेर) के बैनर तले आदिवासी नेता छह मार्च से पणजी में भूख हड़ताल पर बैठे थे।
Read more: Road Accident: टायर फटने से पलटी कार, भाजपा नेता की मौके पर मौत, अन्य घायल
Tribal leaders warned against BJP: पत्रकारों से बात करते हुए एक नेता रूपेश वेलिप ने कहा कि वे हड़ताल वापस ले रहे हैं लेकिन आगामी चुनावों में भाजपा के खिलाफ काम करेंगे। वेलिप ने कहा, ‘विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि गोवा के 300 से अधिक गांवों में आदिवासी समुदाय को बताया जाएगा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में कैसे विफल रही है।’ उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा में अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण के संबंध में अधिसूचना जारी करने में विफल रहती है, तो समुदाय सत्तारूढ़ दल का ‘चुनावी नुकसान’ सुनिश्चित करेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



