राकांपा के केंद्रीय कार्यालय में अजित पवार को श्रद्धांजलि
राकांपा के केंद्रीय कार्यालय में अजित पवार को श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को पार्टी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को श्रद्धांजलि दी गई जिनका एक विमान हादसे में आकस्मिक निधन हो गया।
अजित पवार के निधन की खबर मिलते ही पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता राकांपा के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे और अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी तथा उनके सम्मान में कुछ पल का मौन रखा।
राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अजित पवार ने अपने सार्वजनिक जीवन में सदैव जनसेवा, सुशासन एवं संगठन को सुदृढ़ करने हेतु उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका राजनीतिक अनुभव, प्रशासनिक दक्षता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आत्मीय व्यवहार सदैव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके असामयिक निधन से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सहित देश के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन को अपूरणीय क्षति हुई है।’’
उन्होंने कहा कि यहां पार्टी की ओर से एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
भाषा हक हक नरेश
नरेश


Facebook


