‘शिरकत दिवस’ पर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए मराठाओं को श्रद्धांजलि दी गई

‘शिरकत दिवस’ पर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए मराठाओं को श्रद्धांजलि दी गई

‘शिरकत दिवस’ पर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए मराठाओं को श्रद्धांजलि दी गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 29, 2022 8:59 pm IST

बेंगलुरु, 29 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्थित मराठा लाइट इंफेंटरी रेजीमेंटल सेंटर (एमएलआईआरसी) ने 114वें शिरकत दिवस पर प्रथम विश्व युद्ध में पूर्ववर्ती मेसोपोटामिया (मौजूदा इराक) में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

अधिकारियों ने ‘शिरकत युद्ध स्मारक’ पर पुष्पचक्र चढ़ाकर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा विभाग के एक जन संपर्क अधिकारी ने बयान में कहा, ‘‘114 मराठाओं ने अपने रक्त, साहस और हिम्मत से अमर गाथा लिखी है। उनके अदम्य साहस को याद करते हुए बटालियन को युद्ध सम्मान ‘शिरकत’ दिया गया।’’

 ⁠

बयान के अनुसार, इस युद्ध में सैन्य टुकड़ी को दो विशिष्ट सेवा पुरस्कार, चार सैन्य क्रॉस, छह भारतीय ऑर्डर ऑफ मेरिट, 16 भारतीय विशिष्ट सेवा मेडल सहित तमाम अन्य सम्मान मिले थे।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में