केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 17, 2021 11:00 am IST

केदारनाथ, 17 जून (भाषा) उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ में आठ वर्ष पहले आई भीषण आपदा में मारे गए तीर्थयात्रियों को बृहस्पतिवार को यहां श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि 2013 में आई आपदा में असमय जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की स्मृति में श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड के अधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कुछ पल का मौन रखा।

2013 में 16 जून की रात एवं 17 जून की सुबह केदारनाथ धाम में अतिवृष्टि के बाद आई प्रलयंकारी बाढ़ से व्यापक जन हानि हुई तथा हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री, स्थानीय लोग और कारोबारी मारे गये।

 ⁠

गौड़ ने कहा कि इस मौके पर भगवान केदारनाथ से प्रार्थना की गयी कि ऐसी त्रासदी दोबारा न आये और सभी लोग सुखी रहें।

भाषा सं दीप्ति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में