रास : मंत्री ने कहा कि बांग्ला में पूछा गया सवाल नहीं समझ पाए, तृणमूल ने किया हंगामा

रास : मंत्री ने कहा कि बांग्ला में पूछा गया सवाल नहीं समझ पाए, तृणमूल ने किया हंगामा

रास : मंत्री ने कहा कि बांग्ला में पूछा गया सवाल नहीं समझ पाए, तृणमूल ने किया हंगामा
Modified Date: December 8, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: December 8, 2025 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामा किया, जब अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि वह तृणमूल सांसद द्वारा बांग्ला में पूछे गए प्रश्न को समझ नहीं पाए।

हालांकि बाद में मंत्री ने कहा कि उनके सहयोगी ने उन्हें प्रश्न समझा दिया है और वह इसका उत्तर देंगे।

तृणमूल सदस्य ममता ठाकुर ने बांग्लादेश से आए हिंदुओं सहित विस्थापित लोगों के बारे में बांग्ला में प्रश्न पूछा था। इस पर कुरियन ने कहा, “मैं प्रश्न नहीं समझ पाया।” उनके यह कहने पर तृणमूल सदस्यों ने जोरदार आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

 ⁠

हंगामे के बीच मंत्री ने कहा, “मैं प्रश्न समझ गया हूँ। मेरे सहयोगी ने इसका अनुवाद कर दिया है। कोई समस्या नहीं है।”

उन्होंने बताया कि यह प्रश्न सिख समुदाय के बारे में है और “यह सामान्य प्रकृति का प्रश्न है तथा गृह मंत्रालय से संबंधित है।” प्रश्न विस्थापित सिख परिवारों के पुनर्वास और कल्याण से जुड़ा था।

तृणमूल सदस्यों द्वारा मंत्री की टिप्पणी पर आपत्ति जारी रखने और स्पष्ट जवाब की मांग करने पर सभापति सी. पी. राधाकृष्णन ने हस्तक्षेप किया।

उन्होंने कहा, “अनुवाद (इंटरप्रिटेशन) के लिए नोटिस नहीं दिया गया है। मंत्री प्रश्न समझकर उत्तर दें।” इसके बाद सभापति ने एक अन्य सदस्य को पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा।

भाषा

मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में