तृणमूल नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ईसाई महिला पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री, अमित शाह की आलोचना की

तृणमूल नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने ईसाई महिला पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री, अमित शाह की आलोचना की

तृणमूल नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ईसाई महिला पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री, अमित शाह की आलोचना की
Modified Date: December 24, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: December 24, 2025 8:37 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बुधवार को क्रिसमस से पहले ईसाइयों पर हो रहे हमलों की खबरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कड़ी आलोचना की।

तृणमूल कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक गिरजाघर परिसर के अंदर एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी कथित तौर पर महिला के साथ हाथापाई करते हुए दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह, क्रिसमस के अवसर पर इस तरह की घटनाओं पर आपकी चुप्पी बेहद चौंकाने वाली है। आप पर और आपके जैसे लोगों पर शर्म आती है।’’

 ⁠

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भाजपा की नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक दृष्टिबाधित महिला पर चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में भाजपा पदाधिकारी कथित तौर पर महिला के साथ हाथापाई करती हुई भी नजर आ रही हैं।

मंगलवार को ‘द कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया’ (सीबीसीआई) ने क्रिसमस के दौरान विभिन्न राज्यों में ईसाइयों पर कथित हमलों में “चिंताजनक” वृद्धि की निंदा की और कहा कि इससे भारत के संविधान में निहित धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को गंभीर नुकसान पहुंचता है।

यहां जारी बयान में सीबीसीआई ने कहा था कि मध्य प्रदेश के जबलपुर से आए एक वीडियो ने उन्हें “विशेष रूप से हैरान” कर दिया, जिसमें क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल हुई दृष्टिबाधित महिला को भाजपा नेता अंजू भार्गव ने सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे और शारीरिक रूप से परेशान किया।

कैथोलिक बिशप संगठन ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि कानून के सख्त पालन और ईसाई समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि क्रिसमस शांतिपूर्वक मनाया जा सके।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में