तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने निखिल से की शादी, तुर्की में लिए सात फेरे.. देखिए

तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने निखिल से की शादी, तुर्की में लिए सात फेरे.. देखिए

तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने निखिल से की शादी, तुर्की में लिए सात फेरे.. देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: June 20, 2019 9:12 am IST

नई दिल्ली। नव निर्वाचित टीएमसी सांसद और बांग्ला सिने अदाकारा नुसरत जहां ने अपने प्रेमी निखिल से विवाह सूत्र में बंध गई है। 19 जून को तुर्की का बोडरम शहर इस भारतीय जोड़े की शादी का गवाह बना। निखिल जैन का नाम कोलकाता के मशहूर कपड़ा कारोबारियों में गिना जाता है। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर परिणय सूत्र में बंध गए।

पढ़ें- बिहार में जारी है बच्चों की मौत का सिलसिला, मुजफ्फरपुर में 117 मासू..

दोनों की शादी का एक वीडियो भी सामने आया है। नुसरत जहां दुल्हन के लिबाज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नुसरत और निखिल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। नुसरत के लहंगे फैशन फेम सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किए थे।

पढ़ें- कांग्रेस में मंथन से निकला हार का ‘हलाहल’, इसने खत्म कर दी थी पार्ट…

नुसरत-निखिल की शादी में देश के कई नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की थी। एक साल पहले हुई मुलाकात को दोनों ने शादी का शक्ल दे दिया। सात फेरे लेकर वे सात जन्मों के बंधन में बंध गए। दोनों ने कोलकाता में 5 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन रखा है। इस पार्टी में देशभर की जानी-मानी और नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत जहां ने राजनीति में प्रवेश कर टीएमसी से आम चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा के सायंतन बसु को साढ़े तीन लाख वोटों से हराया था।

गरीबों की जान से खिलवाड़, पीडीएस के चावल में कांच के टुकड़े

 


लेखक के बारे में