राज्यसभा में उलझा ट्रिपल तलाक बिल, कांग्रेस पर दोहरे मापदंड का आरोप
राज्यसभा में उलझा ट्रिपल तलाक बिल, कांग्रेस पर दोहरे मापदंड का आरोप
केंद्र सरकार ने बुधवार के दिन ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में पेश कर दिया। इसके साथ ही सदन में इसे लेकर बहस का दौर भी शुरू हो गया। सरकार और विपक्ष दोनों तरफ इसे लेकर अपने-अपने तर्क रखे। कांग्रेस सहित कई दलों इसे बिल को सिलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग सरकार से कर रहे थे। कांग्रेस और उसके कुछ साथी दलों का मानना है कि बिल में प्रस्तावित तलाक देने वाले को 3 साल की जेल वाला प्रावधान हटाया जाना चाहिए।
Even after passage of #TripleTalaqBill in Lok Sabha the practice is continuing, a woman in Moradabad was given #TripleTalaq over dowry: Law Minister RS Prasad in Rajya Sabha pic.twitter.com/otec2iq6GE
— ANI (@ANI) January 3, 2018
अपको बता दें कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल राज्यसभा में पेश किया। आनंद शर्मा ने सुझाव दिया कि सिलेक्ट कमेटी को भेजने के बाद बजट सत्र में कमेटी इस पर अपनी रिपोर्ट सदन को दे दे।
Congress’ Anand Sharma moves notice stating that #TripleTalaqBill be referred to a Select Committee of #RajyaSabha, also proposes names of committee members. pic.twitter.com/VvGdNI1zf8
— ANI (@ANI) January 3, 2018
कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट ने इसे सिलेक्ट कमेटी को भेजने की वकालत की है। करीब 1 घंटे तक बहस और हंगामा होता रहा, अंत जब हंगामा ज्यादा बढ़ने लगा तो उपसभापति ने सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
Rajya Sabha adjourned till 11 am, tomorrow after continued pandemonium over #TripleTalaqBill pic.twitter.com/U5nKC0BSG9
— ANI (@ANI) January 3, 2018
सदन स्थगित होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रत्रकारों के मिले और उन्होंने राज्यसभा में हुई बहस पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने कांग्रेस पर यह कहते हुए आरोप लगाया कि जिस कांग्रेस ने लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया था आज राज्यसभा में उसे पास नहीं होने दे रही क्या कांग्रेस ऐसा सिर्फ इसलिए कर रही है क्योकि लोकसभा में वह अल्पमत है और उसे पता था कि लोकसभा से तो बिल पास हो ही जाएगा। यदी ऐसा नहीं है तो राज्यसभा में बिल पास होने में कांग्रेस व्यवधान क्यों डाल रही है। कांग्रेस के इस बर्ताव से उसका चोहरा चरित्र लोगों के सामने आ गया है।
Even y’day, triple talaq happened in UP. Congress which supported #TripleTalaqBill in Lok Sabha, took a completely divergent view in Rajya Sabha. They supported it in LS in compulsion since they were less in no. Let the country know Cong’ hypocrisy & double standard: RS Prasad pic.twitter.com/9UgXx3dBby
— ANI (@ANI) January 3, 2018
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



