Triple Talaq to Fatty Wife: ’तुम मोटी हो गई हो…तलाक…तलाक…तलाक’ पति सलमान ने पत्नी को थमाया नोटिस
’तुम मोटी हो गई हो...तलाक...तलाक...तलाक’! Triple Talaq to Fatty Wife: Husband Gives Triple Talaq due to Wife Becomes Fatty
मेरठः Triple Talaq to Fatty Wife कहने को मोदी सरकार ने कानून बनाकर तीन तलाक की प्रथा को खत्म कर दिया है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस बात के लिए तलाक दे दिया क्योंकि वह शादी के बाद मोटी हो गई थी। पीड़ित महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: छात्र ने पूरा नहीं किया होमवर्क तो बौखलाए गुरुजी, छात्र के इस अंग को मारा लोहे की रॉड से
Triple Talaq to Fatty Wife मिली जानकारी के अनुसार मामला लिसाड़ी गेट थना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली नजमा का आठ साल पहले सलमान से शादी हुई थी। इन 8 सालों में दोनो का एक बेटा भी हुआ, जिसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हाल ही में पति ने एक दिन नजमा को नोटिस थमा दिया और कहा कि तुम मोटी हो गई हो, मैं तुम्हे तलाक देता हूं।
पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगया है कि पति ने उसे तलाक का नोटिस दिया है, जिसके बाद महिला ने अपने पति से बात की तो उसने साफ शब्दों में कह दिया कि तुम मोटी हो गई हो और मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं। इसके बाद पीड़िता ने थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश: मेरठ में व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया क्योंकि शादी के बाद महिला का वजन बढ़ गया था।
सर्किल ऑफिसर अरविंद चौरसिया ने कहा, "एक महिला का वीडियो वायरल हुआ। जिसको संज्ञान में लेकर जांच करने पर पता चला कि तीन तलाक का मामला है। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।" pic.twitter.com/YjgNXrLuXN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022

Facebook



