Cessna Plane Crashes: दर्दनाक विमान हादसा, एक साथ इतने लोगों की हुई मौत, 8 लोग अभी हैं लापता
दर्दनाक विमान हादसा, एक साथ इतने लोगों की हुई मौत! Cessna Plane Crashes: Mystery as private plane crashes into Baltic Sea
लैंगली: Cessna Plane Crashes अमेरिका के वाशिंगटन में रविवार को एक फ्लोट विमान के पुगेट साउंड में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग लापता हैं। अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।
Cessna Plane Crashes तटरक्षक बल ने रविवार दोपहर ट्वीट करके बताया कि विमान सैन जुआन द्वीप के लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘फ्राइडे हार्बर’ से सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था।
दुर्घटना सिएटल के उत्तर-पश्चिम में लगभग 64 किलोमीटर की दूरी पर म्यूटिनी बे में हुई। तटरक्षक बल ने कहा कि एक शव बरामद कर लिया गया है और ‘‘आठ लोग’’ लापता हैं।
Read More: टीचर्स डे के मौके पर जानिए डॉ राधाकृष्णनन के जीवन से जुड़ी 10 अनोखी बातें

Facebook



