त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रतिबंधित कफ सिरप जब्ती मामले की सीबीआई जांच की मांग खारिज की

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रतिबंधित कफ सिरप जब्ती मामले की सीबीआई जांच की मांग खारिज की

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने प्रतिबंधित कफ सिरप जब्ती मामले की सीबीआई जांच की मांग खारिज की
Modified Date: November 17, 2025 / 12:34 am IST
Published Date: November 17, 2025 12:34 am IST

अगरतला, 16 नवंबर (भाषा) प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को कहा कि अपराध शाखा मामले की जांच करने में पूरी तरह सक्षम है।

पश्चिम त्रिपुरा के जिरानिया स्टेशन पर 17 अक्टूबर को एक मालगाड़ी से दो करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कफ सिरप ‘एस्कफ’ की खेप जब्त की गई। अपराध शाखा ने इस मामले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बांग्लादेश में नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले ‘एस्कफ’ को एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 ⁠

साहा ने कहा कि यह जब्ती राज्य भर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ रोधी अभियान के दौरान हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘अब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि राज्य में मादक पदार्थों की बाढ़ आ गई है। अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और वे इसे सुलझाने तथा इसमें शामिल लोगों को सजा दिलाने में पूरी तरह सक्षम हैं।’’

साहा ने कहा, ‘‘इस मामले को किसी केंद्रीय एजेंसी या केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो

(सीबीआई) को सौंपने की कोई योजना नहीं है।’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में