त्रिपुरा कांग्रेस ने केंद्र, निर्वाचन आयोग पर चुनाव को तमाशा बनाने का आरोप लगाया

त्रिपुरा कांग्रेस ने केंद्र, निर्वाचन आयोग पर चुनाव को तमाशा बनाने का आरोप लगाया

त्रिपुरा कांग्रेस ने केंद्र, निर्वाचन आयोग पर चुनाव को तमाशा बनाने का आरोप लगाया
Modified Date: August 11, 2025 / 03:32 pm IST
Published Date: August 11, 2025 3:32 pm IST

अगरतला, 11 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर चुनाव प्रक्रिया को तमाशा बनाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रबीर चक्रवर्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग एक के बाद एक चुनावों को तमाशा बना रहे हैं। इसके लिए मतदाता सूची में लगातार हेराफेरी सहित अन्य तरीके अपनाए जा रहे हैं।’’

चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस ने त्रिपुरा के लोगों को ‘‘इस गड़बड़ी के प्रति सचेत एवं जागरूक’’ करने और ‘‘केंद्र सरकार तथा निर्वाचन आयोग के प्रयासों को विफल करने के लिए उचित कदम उठाने’’ के वास्ते एक अभियान शुरू किया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “देश में लोकतंत्र को बचाने, निष्पक्ष एवं मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने और (त्रिपुरा में) आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए, प्रदेश कांग्रेस अब से हर स्तर पर कड़ी निगरानी बरतने की मांग करती है, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम जानबूझकर हटाने या किसी अवैध नाम को जोड़ने की कोशिशों को रोका जा सके।’’

चक्रवर्ती ने कहा, “हम सभी वर्गों के लोगों से वोटों की चोरी रोकने के प्रयास करने का आग्रह करते हैं। हम राज्य के सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी करते हैं।”

भाषा सुमित पारुल

पारुल


लेखक के बारे में