Honorarium increased News: भाजपा सरकार ने बढ़ाया आदिवासी प्रमुखों का मानदेय.. अब 2 हजार की जगह मिलेगा हर महीने 5000 रुपये
साहा ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘जमीनी स्तर पर जनजातीय नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, राज्य मंत्रिमंडल ने प्रधान समाजपतियों के मानदेय से जुड़ी मौजूदा नीति में महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी दे दी है।’
Honorarium of tribal chiefs increased || Image- IBC24 News File
- त्रिपुरा में आदिवासी मुखियाओं का मानदेय ₹5000 हुआ
- मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया मानदेय बढ़ाने का ऐलान
- मंत्रिमंडल ने नीति संशोधन को दी मंजूरी
Honorarium of tribal chiefs increased: अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने प्रधान समाजपतियों या आदिवासी मुखियाओं के मासिक मानदेय को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने की घोषणा की। राज्य में 19 मान्यता प्राप्त जनजातियां हैं जिनके मुखिया, 20 प्रधान समाजपति हैं। जमातिया जनजाति में दो प्रधान समाजपति हैं।
मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
साहा ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘जमीनी स्तर पर जनजातीय नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, राज्य मंत्रिमंडल ने प्रधान समाजपतियों के मानदेय से जुड़ी मौजूदा नीति में महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी दे दी है।’
Honorarium of tribal chiefs increased: उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने प्रधान समाजपतियों के मासिक मानदेय को मौजूदा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह करने को मंजूरी दे दी है।’
In a significant decision by the State Cabinet, the monthly honorarium for tribal community leaders (Samajpatis) has been increased from ₹2,000 to ₹5,000.
Additionally, as per the new amendment, government employees and pensioners will also be eligible to receive this benefit.…
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) July 31, 2025

Facebook



