Donald Trump Gift to Pak and Bangladesh: पाकिस्तान-बांग्लादेश पर मेहरबान हुए ट्रंप, मुस्लिम देशों को दिया दोस्ती का तोहफा, गदगद हुए दोनों देश

Donald Trump Gift to Pak and Bangladesh: पाकिस्तान-बांग्लादेश पर मेहरबान हुए ट्रंप, मुस्लिम देशों को दिया दोस्ती का तोहफा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 01:57 PM IST

Donald Trump Gift to Pak and Bangladesh: पाकिस्तान-बांग्लादेश पर मेहरबान हुए ट्रंप / Image source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • भारत पर 25% टैरिफ
  • पाकिस्तान-बांग्लादेश पर दरों में कटौती
  • बांग्लादेश को 17% की छूट

नई दिल्ली: Donald Trump Gift to Pak and Bangladesh अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर करके दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। ट्रंप ने दुनिया के 92 देशों पर 10 से 41 फीसदी तक टैरिफ लगाया है, जिसमें भारत भी शामिल है। ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। हालांकि 1 अगस्त से लागू होने वाले इस टैरिफ को 7 तारीख तक के लिए टाल दिया गया था। दूसरी ओर ट्रंप ने कई मुस्लिम देशों पर मेहरबानी की है, उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया पर महज 13 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी में खरीदारी की होड़! दो पॉजिटिव खबर ने उड़ा दिए शेयर 

मुस्लिम देशों पर मेहरबान

Donald Trump Gift to Pak and Bangladesh वहीं, बात करें पाकिस्तान और बांग्लादेश की बात करें तो, भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश पर ट्रंप थोड़ा ज्यादा मेहरबान दिखे हैं। उस पर 37 से घटाकर अब 20 फीसदी टैरिफ कर दिया गया है। यानी उसे नई टैरिफ लिस्ट में 17 फीसदी की रियायत दी गई है। इसी तरह दूसरे पड़ोसी पाकिस्तान पर भी ट्रंप ने मेहरबानी दिखाई है। पाकिस्तान पर पहले जो टैरिफ 29 फीसदी था, उसे घटाकर अब 19 फीसदी कर दिया गया है।

नई टैरिफ लिस्ट जारी होने के बाद बांग्लादेश ने खुशी जाहिर की है और 17 फीसदी शुल्क घटाए जाने का स्वागत किया है। बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, बांग्लादेश ने कहा है कि नई टैरिफ की वजह से अमेरिका निर्यात होने वाले परिधान बाजार पर अब बुरा असर नहीं पड़ेगा। दूसरा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी खुश है क्योंकि किसी भी दक्षिण एशियाई देश की तुलना में उस पर सबसे कम टैरिफ लगाया गया है। अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की टैरिफ दर को 29% से घटाकर 19% करने की घोषणा का पहले से ही व्यापक रूप से जश्न मनाया जा रहा था, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर एक बयान जारी कर “राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रम्प को हार्दिक धन्यवाद” व्यक्त किया है।

Read More: CM Pushkar Singh Dhami: मसूरी यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन ज़रूरी, सीएम पुष्कर धामी बोले- पर्यटकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

क्या भारत पर ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाया है?

हां, ट्रंप ने भारत पर 25% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है।

ट्रंप ने पाकिस्तान को क्या राहत दी है?

पाकिस्तान का टैरिफ 29% से घटाकर 19% कर दिया गया है।

बांग्लादेश को कितनी छूट मिली है?

बांग्लादेश को 17% की टैरिफ छूट दी गई है, अब टैरिफ सिर्फ 20% रह गया है।

नई टैरिफ कब से लागू होंगे?

पहले 1 अगस्त से लागू होने थे, लेकिन अब 7 अगस्त 2025 से लागू होंगे।

क्या भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है?

भारत सरकार की ओर से अब तक इस छूट को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।