Donald Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ.. अब 25 की जगह लगेगा 35 प्रतिशत, आज से होगी वसूली
भारत की तरफ से लगाए जा रहे टैरिफ पर ट्रंप पहले भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलता है। भारत और अमेरिका के बीच इस समय ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है। करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय से चल रही इस बातचीत पर अब तक आखिरी सहमति नहीं बन पाई है।
America imposed 35 percent tariff on Canada || Image- Al Jazeera file
- अमेरिका ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया
- ट्रंप ने भारत पर टैरिफ एक हफ्ते टाला
- भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी
America imposed 35 percent tariff on Canada: वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से अमेरिकी आयात पर शुल्क दर को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया है। यह शुल्क शुक्रवार से प्रभावी होगा।
It’s official. Trump has imposed a 35% tariff on non-CUSMA compliant Canadian goods.
This while other countries cut beneficial deals with the US administration.
Carney made it sound like only he could negotiate with Trump. He failed, and Canadians are paying the cost.#cdnpoli
— Ziad Aboultaif (@mpziad) August 1, 2025
कनाडा पर लगाए आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की ओर से बृहस्पतिवार देर रात की गई घोषणा में कहा गया कि कनाडा ‘‘ तस्करों, खुलेआम घूम रहे अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध मादक पदार्थों की जब्ती की दिशा में अधिक कदम उठाने में विफल रहा है। ’’
ट्रंप ने पहले धमकी दी थी कि यदि शुक्रवार तक कोई समझौता नहीं हुआ तो वह कनाडा पर उच्च शुल्क लगा देंगे। कई देशों के साथ व्यापार समझौते करने की समय सीमा एक अगस्त तय की गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बृहस्पतिवार देर रात घोषित अन्य देशों पर शुल्क दरों की अद्यतन सूची में कनाडा को शामिल नहीं किया गया है।
भारत के टैरिफ पर फ़िलहाल रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने आयातित सभी वस्तुओं पर दंडात्मक उपाय के तौर पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप के अनुसार भारत पर नया टैरिफ एक अगस्त से लागू किया जाना था। लेकिन अब खबर आ रही है कि ट्रंप ने टैरिफ पर ब्रेक लगा दिया है। जी हां आज यानि 1 अगस्त से 25 प्रतिशत से टैरिफ लागू नहीं होगा।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले को 7 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। बताया जा रहा है कि अब इसे 7 अगस्त से लागू किया जाएगा। बता दें कि जब से ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। वहीं, वहीं, सरकार ने गुरुवार को अमेरिका को कड़ा मैसेज दिया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि हम राष्ट्रहित में हर जरूरी कदम उठाएंगे।
चल रहे है भारत के साथ बातचीत
ट्रंप की इस घोषणा के बाद भारत सरकार की तरफ से संसद में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि जो भी फैसला होगा, देशहित में लिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रंप ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि टैरिफ के मामले पर अभी भी भारत से बातचीत चल रही है। भारत के इस बयान के बाद ही अमेरिका की तरफ से लगाए टैरिफ को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया है।
भारत की तरफ से लगाए जा रहे टैरिफ पर ट्रंप पहले भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलता है। भारत और अमेरिका के बीच इस समय ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है। करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय से चल रही इस बातचीत पर अब तक आखिरी सहमति नहीं बन पाई है।

Facebook



