त्रिपुरा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू पांच जून तक बढ़ाया | Tripura govt extends corona curfew till June 5

त्रिपुरा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू पांच जून तक बढ़ाया

त्रिपुरा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू पांच जून तक बढ़ाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 26, 2021/11:21 am IST

अगरतला, 26 मई (भाषा) त्रिपुरा सरकार ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए अगरतला नगर निगम (एएमसी) क्षेत्रों और सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में कोरोना कर्फ्यू को पांच जून तक बढ़ाने की घोषणा की है।

इससे पहले राज्यभर के एएमसी क्षेत्रों और यूएलबी में 17 मई को कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था और त्रिपुरा के अन्य हिस्सों में 26 मई तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रतनलाल नाथ ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया।

नाथ ने कहा, ‘‘प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।’’

साथ ही सभी क्षेत्रों में छह जून तक शाम चार बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।

त्रिपुरा के मुख्य सचिव मनोज कुमार ने मंगलवार को एक आदेश में कहा था कि सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे और सरकारी कार्यालयों के मामले में केवल आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को शाम चार बजे तक काम करने की अनुमति होगी।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)