त्रिपुरा के मंत्री को अगरतला और चटगांव के बीच उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद

त्रिपुरा के मंत्री को अगरतला और चटगांव के बीच उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद

त्रिपुरा के मंत्री को अगरतला और चटगांव के बीच उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद
Modified Date: August 31, 2024 / 09:11 pm IST
Published Date: August 31, 2024 9:11 pm IST

अगरतला, 31 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने शनिवार को अगरतला और बांग्लादेश के चटगांव के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई।

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत केंद्र सरकार ने त्रिपुरा की राजधानी और पड़ोसी देश के बंदरगाह शहर के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अपनी ओर से, हम अगरतला और चटगांव के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां एमबीबी हवाई अड्डे पर एक आव्रजन केंद्र घोषित करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय के विचाराधीन है।’’

 ⁠

चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार हवाई अड्डे पर आव्रजन सुविधाओं को संभालने के लिए 25 पुलिस अधिकारी नियुक्त करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि बांग्लादेश में डॉ. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नयी सरकार दोनों गंतव्यों के बीच उड़ान कनेक्टिविटी पर निर्णय लेगी।’’

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में