त्रिपुरा के मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश सरकार से 30 बाल मजदूरों को मुक्त कराने का आग्रह किया

त्रिपुरा के मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश सरकार से 30 बाल मजदूरों को मुक्त कराने का आग्रह किया

त्रिपुरा के मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश सरकार से 30 बाल मजदूरों को मुक्त कराने का आग्रह किया
Modified Date: December 24, 2025 / 06:08 pm IST
Published Date: December 24, 2025 6:08 pm IST

अगरतला, 24 दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा के श्रम मंत्री टिंकू रॉय ने अरुणाचल प्रदेश के अपने समकक्ष न्यातो दुकाम से उनाकोटी जिले में काम के लालच में ले जाए गए 30 बाल मजदूरों को मुक्त कराने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

रॉय ने दुकाम को लिखे एक पत्र में कहा कि मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और वे अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं।

पत्र में लिखा, ‘‘मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि हाल ही में उनाकोटी जिले के कैलाशहर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लगभग 30 बाल मजदूरों को कुछ वयस्क श्रमिकों के साथ रंगरुंग चाय बागान से अरुणाचल प्रदेश ले जाया गया था।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें निश्चित वेतन और लाभ देने का वादा किया गया था। लेकिन, खबरों के मुताबिक उन्हें उनके कानूनी हक से वंचित रखा गया है। उनके परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया है कि बाल मजदूरों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है और वे अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं, जिससे उन्हें गंभीर मानसिक पीड़ा और चिंता हो रही है।’’

त्रिपुरा के मंत्री ने पत्र में कहा, ‘‘मामले की गंभीरता और इसमें शामिल मानवीय चिंताओं को देखते हुए, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप तत्काल बाल मजदूरों को मुक्त कराने और सुरक्षित उनके घर वापस भेजने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के मकसद से हस्तक्षेप करें।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में