त्रिपुरा: मरीज के परिजनों ने सरकारी अस्पताल के चिकित्सक पर किया हमला
त्रिपुरा: मरीज के परिजनों ने सरकारी अस्पताल के चिकित्सक पर किया हमला
अगरतला, तीन अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के प्रमुख सरकारी अस्पताल गोविंद बल्लभ पंत में रविवार तड़के एक मरीज के परिजनों ने चिकित्सक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए डॉ. लिटन दास को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी अपने पिता को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आपातकालीन विभाग के प्रमुख डॉ. शिशेंदु धर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘विमल सरकार ने शराब में जहर मिलाकर कर पी लिया था जिसके बाद रविवार तड़के करीब पौने चार बजे उनके दोनों बेटे तपन सरकार और बपन सरकार ने उन्हें जीबी पंत अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया। जब चिकित्सक लिटन दास और अभिक देव मरीज का उपचार कर रहे थे तभी मरीज के दोनों बेटों ने चिकित्सकों पर हमला कर दिया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘दोनों ने चिकित्सक को अपशब्द कहे। चिकित्सकों के साथ मारपीट कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया।’’
धर ने बताया कि शोर-शराबा सुनकर सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद निंदनीय है कि मरीज को बेहतर उपचार देने के बावजूद, हमारे दो चिकित्सकों पर हमला किया गया। हम अस्पताल में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’’
चिकित्सकों पर हमले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कनक चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस मौका मुआयना कर चुकी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सोमवार को इस मामले में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।’’
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



