त्रिपुरा : ‘पुलिस प्रताड़ना’ के कारण युवक की मौत, पांच पुलिसकर्मी हिरासत में
त्रिपुरा : ‘पुलिस प्रताड़ना’ के कारण युवक की मौत, पांच पुलिसकर्मी हिरासत में
अगरतला, 17 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय एक व्यक्ति की, पुलिस हिरासत के दौरान कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के कारण घर पर मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सबरूम के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नित्यानंद सरकार ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से प्रताड़ना के संबंध में शिकायत दिए जाने के बाद मनुबाजार पुलिस थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है।
इस घटनाएं से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को पुलिस थाने के पास प्रदर्शन किया और उन पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग की जिन्होंने पीड़ित को कथित तौर पर प्रताड़ित किया था।
स्थानीय लोगों ने मनुबाजार में अगरतला-सबरूम राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी जाम कर दिया।
कलादेपा निवासी बादल त्रिपुरा को स्थानीय लोगों ने 13 अक्टूबर को गोदाम से रबड़ शीट चोरी करने के आरोप में पकड़ा और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘पुलिस ने नशे में धुत बादल त्रिपुरा को गिरफ्तार किया और अगले दिन (14 अक्टूबर को) उसे रिहा कर दिया। 16 अक्टूबर को घर पर उसकी मौत हो गई। पीड़ित के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि बादल की मौत दो पुलिसकर्मियों और तीन विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने कारण हुई है।’’
उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
सरकार ने बताया कि आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बादल के शव का पोस्टमार्टम एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चिकित्सकों की एक टीम द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मौत को लेकर लोगों में आक्रोश के बाद मनुबाजार पुलिस थाने में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है।’’
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



