ट्रक फैक्टरी की इमारत से जा टकराया, दो लोगों की मौत

ट्रक फैक्टरी की इमारत से जा टकराया, दो लोगों की मौत

ट्रक फैक्टरी की इमारत से जा टकराया, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 9, 2020 9:57 am IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रक के एक फैक्टरी की इमारत से जा टकराने पर ट्रक चालक और उसके सहायक (हेल्पर) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरिफ अली ट्रक चला रहा थ और मुमताज अली बादरे उनके पास वाली सीट पर बैठा था। दोनों ही उत्तर प्रदेश में हापुड़ के एक गांव के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार ट्रक में सरिया लेकर वह सुबह करीब चार बजे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया से निकले थे और हरियाणा के पलवल स्थित गोदाम जा रहे थे। चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद ट्रक पुल प्रहलादपुर इलाके में एक फर्नीचर की फैक्टरी की इमारत से जा टकराया।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर. पी. मीणा ने बताया कि हादसे में कोई और हताहत नहीं हुआ है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में