ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 20 मजदूरों को रौंदा, 14 की मौत

ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 20 मजदूरों को रौंदा, 14 की मौत

ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 20 मजदूरों को रौंदा, 14 की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: January 19, 2021 2:48 am IST

सूरत। गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है। सूरत के कोसांबा में एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे तकरीबन 20 लोगों को कुचल दिया है। हादसे के शिकार  14 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर  रुप से घायल हो गए हैं।

पुलिस का कहना है, “सभी मृतक मजदूर हैं और वे राजस्थान से हैं।”

 ⁠

read more: गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे।

read more: PM मोदी चुने गए सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई..

हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर ट्रक चढ़ गया। जिससे 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया।


लेखक के बारे में