Rajasthan Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत कई घायल

Rajasthan Road Accident: रफ्तार का कहर, श्रद्धालुओं से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत कई घायल

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 07:42 PM IST

MP Road Accident: Photo Credit: /IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई।
  • मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं अन्य 6 लोग घायल हो गए।
  • सभी लोग खाटू श्याम मंदिर की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे।

राजस्थान। Rajasthan Road Accident: राजस्थान के कोटपूतली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Read More: शनिदेव के आशीर्वाद से कल इन राशियों के मिलेगा जबरदस्त लाभ, इन लोगों की बढ़ेगी परेशानी, पढ़ें कल का राशिफल 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मोरदा के पास हुआ। बताया गया कि, कार में सवार लोग दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं अन्य 6 लोग घायल हो गए। हादसे के स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर भेज दिया गया।

Read More: Minor Student gave birth to child: 8वीं की नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस, जानें कहां का है ये मामला

Rajasthan Road Accident: बताया गया कि, कार में कुल सात लोग सवार थे, तो वहीं ट्रक में दो लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले तीनों लोग मेरठ के रहने वाले बताए गए। वहीं मृतकों में रेखा सिंह, पार्थ और कामेरा शामिल हैं।