Minor Student gave birth to child: 8वीं की नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस, जानें कहां का है ये मामला
Minor Student gave birth to child: 8वीं की नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस, जानें कहां का है ये मामला
Wife Killed Husband In Ambikapur/ Image Credit: IBC24 File Photo
- 8वीं के छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म
- छात्रा को अस्पताल में किया गया भर्ती
- सरई थानेके गोडबहरा बालिका छात्रावास का मामला
सिंगरौली। Minor Student gave birth to child: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। वहीं बताया गया कि, यह मामला सरई थानेके गोडबहरा बालिका छात्रावास का है।
दरअसल, सिंगरौली के सरई थानेके गोडबहरा बालिका छात्रावास की एक 8वीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। छात्रा को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और छात्रा से पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना के कारणों और इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
Minor Student gave birth to child: इधर अधिकारियों ने मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

Facebook



