Road Accident: न भागने का मौका.. न बचने का चांस! चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, मौके पर ही थमीं 6 लोगों की सांसें
न भागने का मौका.. न बचने का चांस! चलती कार के ऊपर पलटा ट्रक, Truck overturns on moving car, 6 people killed
Today News and LIVE Update : IBC24 File
बेंगलुरु: कर्नाटक के नेलमंगला में शनिवार को एक कंटेनर ट्रक के कार के ऊपर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक कार पर पलट गया, जिसमें छह लोग बैठे थे।
दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया।

Facebook



