घर, दुकान में घुसा ट्रक 8 की मौत, भीड़ ने फूंकी पुलिस वेन
घर, दुकान में घुसा ट्रक 8 की मौत, भीड़ ने फूंकी पुलिस वेन
जबलपुर। बुधवार सुबह जबलपुर-मंडला हाईवे पर बरेला के पास एक अनियंत्रित ट्रक लहराते हुए दुकान और घरों में जा घुसा हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई जिनमे 2 बच्चे भी शामिल है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने पहले ट्रक को फोड़ा बाद में व्यवस्था संभालने आई पुलिस वेन को फूंक दिया।
#MadhyPradesh: Locals torched a police vehicle in Jabalpur’s Barela after a truck rammed into a house and a shop. 8 people lost their lives and 4 people were injured in the incident. pic.twitter.com/vVTI4nBt3K
— ANI (@ANI) February 21, 2018
जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर बेकाबू भीड़ को तितर-बितर किया। प्रत्याक्षदर्शियों की माने तो घटना इतनी भीषण थी की घटनास्थल पर ट्रक की चपेट में आए लोगों के शव के टुकडे बिखरे पड़े थे वहीं कुछ लोगों के शव मलवे के नीचे दबे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्रायवर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



