घर, दुकान में घुसा ट्रक 8 की मौत, भीड़ ने फूंकी पुलिस वेन

घर, दुकान में घुसा ट्रक 8 की मौत, भीड़ ने फूंकी पुलिस वेन

घर, दुकान में घुसा ट्रक 8 की मौत, भीड़ ने फूंकी पुलिस वेन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 21, 2018 7:35 am IST

जबलपुर। बुधवार सुबह जबलपुर-मंडला हाईवे पर बरेला के पास एक अनियंत्रित ट्रक लहराते हुए दुकान और घरों में जा घुसा हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई जिनमे 2 बच्चे भी शामिल है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने पहले ट्रक को फोड़ा बाद में व्यवस्था संभालने आई पुलिस वेन को फूंक दिया।


जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर बेकाबू भीड़ को तितर-बितर किया। प्रत्याक्षदर्शियों की माने तो घटना इतनी भीषण थी की घटनास्थल पर ट्रक की चपेट में आए लोगों के शव के टुकडे बिखरे पड़े थे वहीं कुछ लोगों के शव मलवे के नीचे दबे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्रायवर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में