ट्यूशन शिक्षक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अगवा करने के आरोप में मामला दर्ज

ट्यूशन शिक्षक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अगवा करने के आरोप में मामला दर्ज

ट्यूशन शिक्षक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अगवा करने के आरोप में मामला दर्ज
Modified Date: July 13, 2025 / 10:32 pm IST
Published Date: July 13, 2025 10:32 pm IST

नोएडा, 13 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाली एक महिला ने ट्यूशन शिक्षक पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी आठ जुलाई से घर से लापता है। पीड़िता ने आरोप लगाया गया कि उसकी बेटी को प्रियांशु नामक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रियांशु महिला की 15 वर्षीय बेटी को ट्यूशन पढ़ाने आता था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाषा सं.

नोमाननोमान

 ⁠

लेखक के बारे में