धर्मपुरी (तमिलनाडु), आठ दिसंबर (भाषा) धर्मपुरी जिले में शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर पार्टी के प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी को दांत से काटने के आरोप में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
जिले के पलाकोड के पास सात दिसंबर को खुली शराब की नयी दुकान के खिलाफ टीवीके के प्रदर्शन के दौरान पार्टी के एक पदाधिकारी ने ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ लिया और उसे दांत से काट लिया।
बाद में जेमिनी के रूप में पहचाने गए इस व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मी को दांत से काटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस का विरोध करने पर उन चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पुलिस द्वारा रोके जाने पर निर्देशों का उल्लंघन किया था।
भाषा
सुमित सिम्मी
सिम्मी