चांदी की कड़ों के लिए महिला के पैर काटे, दो आरोपी गिरफ्तार
चांदी की कड़ों के लिए महिला के पैर काटे, दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में चांदी के कड़ों के लिए एक महिला के दोनों पैर कथित रूप से काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपी व्यक्ति एवं उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि यह घटना बुधवार रात गंगापुर सिटी इलाके में हुई तथा आरोपियों की पहचान गंगापुर सिटी निवासी रामअवतार उर्फ काडू बैरवा और भरतपुर जिले की उसकी महिला साथी तनु उर्फ सोनिया के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार बामनवास के सीतोड़ गांव की कमला देवी (65) दिहाड़ी मजदूर है तथा कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात पिपलाई कस्बे में रामअवतार से हुई थी। रामअवतार ने खुद को निर्माण ठेकेदार बताते हुए कमला देवी से कहा कि उसे मजदूरों की जरूरत है।
पुलिस के मुताबिक रामअवतार ने आठ अक्टूबर को महिला को गंगापुर सिटी बुलाया। जब वह घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार ने गंगापुर सिटी सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगली सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जाट बड़ौदा रोड के पास बुजुर्ग महिला घायल अवस्था में पड़ी है। उसके पैर कटे हुए थे और उसकी चांदी के कड़े गायब थे।
पुलिस का कहना है कि हमले के बाद होश में आई महिला झाड़ियों के बीच से रेंगते हुए सड़क किनारे पहुंची थी और मदद मांगी। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार तकनीकी निगरानी और ‘मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग’ के आधार पर, पुलिस ने दोनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बेनीवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी एक महीने पहले ही सेवर जेल से रिहा हुआ है तथा दोनों संदिग्धों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



