भाजपा नेता की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को 14 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेजा गया
भाजपा नेता की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को 14 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेजा गया
बैरकपुर, छह अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक अदालत ने मंगलवार को भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को सीआईडी की 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया।
अभियोजन पक्ष के वकील द्वारा दायर अर्जी पर उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मोहम्मद खुर्रम और गुलाब शेख को सीआईडी की 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया।
उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में रविवार को शुक्ला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों पर हत्या, आपराधिक साजिश और सामान्य इरादे के आरोप लगाए गए हैं।
राज्य सरकार ने उत्तर 24 परगना जिले की पुलिस से मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है।
भाषा कृष्ण नीरज
नीरज

Facebook



