असलहों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, 10 असलहे बरामद
असलहों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, 10 असलहे बरामद
प्रयागराज, चार सितंबर (भाषा) जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार को असलहों की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 अवैध असलहे बरामद किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश भारी मात्रा में अवैध असलहे लेकर मऊ से प्रतापपुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने शंकरगढ़-प्रतापपुर मार्ग पर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति झोले में अवैध असलहे और कारतूस लेकर जा रहे थे। इनकी पहचान फैज उर्फ फज्जू निवासी करेली और मंगला पासी निवासी करछना के रूप में की गई है। लालापुर थाने में इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दीक्षित ने बताया कि ये व्यक्ति दूसरे जिलों से अवैध असलहे यहां लाकर बेचते थे। इस काम के लिए ये चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग करते थे।
भाषा राजेंद्र
शोभना
शोभना

Facebook



