ढाई करोड़ रुपये की स्मैक बरामद : तीन तस्कर गिरफ्तार

ढाई करोड़ रुपये की स्मैक बरामद : तीन तस्कर गिरफ्तार

ढाई करोड़ रुपये की स्मैक बरामद : तीन तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 20, 2021 6:46 pm IST

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 20 दिसंबर (भाषा) बाराबंकी जिले के जैदपुर में पुलिस ने सोमवार को करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने जैदपुर थाना क्षेत्र स्थित बलछत गांव के मोड़ पर मारूफ, शहीम और मुस्तकीम नाम के व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल एक किलो 810 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी जाती है।

वत्स ने बताया कि तीनों तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मारूफ मादक पदार्थों की तस्करी के एक अन्य मामले में पहले से वांछित था। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कारों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की गयी है।

 ⁠

भाषा सं सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में