azeem mansoori marriage: ढाई फीट का अजीम अब बनेगा दूल्हा, मिल गई है 2 फीट की दुल्हनिया, शादी के लिए नेताओं और अधिकारियों से भी लगाई थी गुहार
। Amazing news: शामली जनपद के कैराना में फेमस अजीम मंसूरी की मुराद पूरी हो गई है। मंसूरी को उनकी दुल्हनिया मिल गई है। अब 7 नवंबर को दुल्हा...
two and a half feet azim well become a bridegroom in Mansoori Shamli
शामली। Amazing news: शामली जनपद के कैराना में फेमस अजीम मंसूरी की मुराद पूरी हो गई है। मंसूरी को उनकी दुल्हनिया मिल गई है। अब 7 नवंबर को दुल्हा बनकर घोड़ी पर चढ़ेगा। इसे लेकर अजीम मंसूरी ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। अजीम मंसूरी शामली जनपद के कस्बा कैराना का रहने वाला है।
पिछले कई सालों से अपनी शादी को लेकर नेताओं व अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। अजीम मंसूरी का कहना था कि उसके माता पिता छोटा कद होने की वजह से उसकी शादी नहीं कर पा रहे हैं। अजीम मंसूरी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव से मिलकर भी अपनी शादी की गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ें : ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत, रेप के बाद लहूलुहान हालत में झाड़ियों में फेंका, दरिंदगी की वारदात सुनकर हिल जाएंगे आप
वह शामली में एक टेलर के पास अपनी शेरवानी व थ्री पीस कोट का नाप देने पहुंचा है। अजीम मंसूरी का कहना है कि उसकी मुराद है कि उसकी शादी में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो। अजीम मंसूरी का कद ढाई फीट है और अजीम मंसूरी की शादी में उनका यह छोटा कद रोड़ा बना हुआ था। अजीम मंसूरी ने कुछ महीनों पहले परेशान होकर अपनी पीड़ा मीडियाकर्मियों को बताई थी, जिस के बाद मीडिया की मदद से अजीम मंसूरी काफी सुर्खियों में आया था।
यह भी पढ़ें : Godhan Nyay Yojana: सरकार कल देगी किसान-मजदूरों को दिवाली का तोहफा, सीएम भूपेश खाते में ट्रांसफर करेंगे इन योजनाओं की राशि
मीडिया में खबर चलने के बाद हापुड़ से एक रिश्ता अजीम मंसूरी के घर पहुंचा था। रिश्ते को लेकर अजीम मंसूरी व उसके परिजन काफी खुश हैं, क्योंकि हापुड़ जिले से आया रिश्ता अजीम मंसूरी के लिए बिल्कुल सही था। अजीम मंसूरी की होने वाली पत्नी बुशरा की हाइट 2 फीट है, जिसके बाद अब अजीम मंसूरी की शादी की डेट फिक्स हो गई है। 7 नवंबर को अजीम मंसूरी दूल्हा बनेगा और अपनी जीवनसंगिनी को लेने के लिए हापुड़ के लिए रवाना होगा।

Facebook



