जम्मू में पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जम्मू में पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जम्मू में पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 15, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: December 15, 2025 2:05 pm IST

जम्मू, 15 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में एक समूह के हमले में पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के घायल होने के एक दिन बाद सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बख्शी नगर पुलिस थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर नितिन खजूरिया पर रविवार शाम को एक कार में सवार चार लोगों ने हमला कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ऋषभ, मुन्ना डी और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और पिस्तौल भी हवा में लहराई। उन्होंने बताया कि खजूरिया को चोटें आईं और उन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए बख्शी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गईं।

पुलिस दलों को पता चला कि दो आरोपी निक्की तावी इलाके में हैं। तावी इलाके में अंधेरे में भागते समय ऋषभ और मुन्ना डी गिर गए और उन्हें चोटें आईं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि बाकी के दो संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में