पंद्रहवीं मंजिल से युवक को धक्का देकर जान लेने के मामले में दो गिरफ्तार

पंद्रहवीं मंजिल से युवक को धक्का देकर जान लेने के मामले में दो गिरफ्तार

पंद्रहवीं मंजिल से युवक को धक्का देकर जान लेने के मामले में दो गिरफ्तार
Modified Date: January 5, 2026 / 10:26 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:26 pm IST

नोएडा (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) नोएडा में बिसरख थानाक्षेत्र के एक आवासीय परिसर में नए साल के जश्न के दौरान 15वीं मंजिल से कथित रूप से धक्का देकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के 31 वर्षीय विनीत गोल्फ होम्स किंग वुड सोसाइटी में 31 दिसंबर की रात नव वर्ष की पार्टी कर रहे थे, तभी वह संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात को 15 वीं मंजिल से नीचे गिर गए और बाद में उनकी मौत हो गयी।

अवस्थी ने बताया कि विनीत के एक दोस्त ने पार्टी में शामिल धीरज कुमार सिंह, विशाल मिश्रा, बादल ठाकुर, प्रिंस कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश, हर्षित कुमार उर्फ हर्ष, शैरी आदि पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार की शाम को धीरज कुमार तथा विशाल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

अवस्थी ने बताया कि उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि उक्त घटना में शामिल पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जिस फ्लैट में यह घटना हुई वह फ्लैट आयुष का है। विनीत आयुष का दोस्त था। 31 दिसंबर की रात को विनीत अपने कुछ दोस्तों के साथ आयुष के फ्लैट पर पार्टी करने के लिए आया।

पुलिस के मुताबिक इसी बीच आरोपी आयुष को ढूंढते हुए वहां पर पहुंचे। उनकी आयुष से पहले से किसी बात को लेकर रंजिश थी। घटना से कुछ समय पहले आयुष अपना फ्लैट छोड़कर किसी और दोस्त के पास चला गया था। जब आरोपियों ने आयुष के बारे में विनीत से पूछा तो दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया तथा आरोपियों ने गुस्से में आकर विनीत को ऊपर से धक्का दे दिया।

बताया जाता है कि विनीत पूर्वांचल और बिहार से एनसीआर में पढ़ने आने वाले बच्चों का विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालय में दाखिला करवाता था तथा उसके एवज में वह कमीशन लेता था।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में