दिल्ली के द्वारका में सोने की छह चेन छीनने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में सोने की छह चेन छीनने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में सोने की छह चेन छीनने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: August 10, 2025 / 12:21 pm IST
Published Date: August 10, 2025 12:21 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) दिल्ली के द्वारका में दो सप्ताह से भी कम समय में सोने की चेन छीनने की छह घटनाओं में कथित संलिप्तता को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजू (40) और सुमित बधवार (35) के रूप में हुई है।

इसने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो हथियारबंद अपराधी काले रंग की एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर द्वारका में संदिग्ध तरीके से घूम रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सक्रिय हुई एक टीम ने ककरोला गंदा नाला के पास दोनों को फिर से घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, संजू के पास एक अवैध आग्नेयास्त्र और तीन कारतूस मिले, जबकि सुमित के पास एक अवैध आग्नेयास्त्र और एक कारतूस बरामद हुआ। अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली गई।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘‘इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद हाल के कुछ सप्ताहों में द्वारका में सोने की चेन छीनने के मामलों की पांच घटनाएं सुलझ गई हैं।’’

पुलिस ने बताया कि दोनों ने ऐसे बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाया जो सोने की चेन या आभूषण पहने हुए थे। इसने कहा कि वे तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल का इस्तेमाल तेज़ी से भागने के लिए करते थे और पीड़ितों को धमकाने के लिए हथियार रखते थे।

अधिकारी ने बताया कि संजू के खिलाफ पहले भी झपटमारी के चार मामले दर्ज हैं, जबकि सुमित का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में