दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थल से 15 लाख रुपये मूल्य के तांबे की केबल चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थल से 15 लाख रुपये मूल्य के तांबे की केबल चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थल से 15 लाख रुपये मूल्य के तांबे की केबल चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
Modified Date: November 16, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: November 16, 2025 7:58 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मेट्रो निर्माण स्थल से 15 लाख रुपये मूल्य की लगभग 1,200 मीटर तांबे की केबल चोरी करने के आरोप में एक आदतन अपराधी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने केबल को ट्रक पर लाद लिया तथा दो-तीन नवंबर की दरमियानी रात को वहां से भाग गए। निर्माण कंपनी में पर्यवेक्षक के रूप में काम करने वाले शिकायतकर्ता देव सिंह ने सामग्री गायब होने का पता चलने पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया, ‘जांच के दौरान, पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। फुटेज में दो लोग चोरी की केबल को एक ट्रक पर लादते हुए दिखाई दिए। उनमें से एक की पहचान घटनास्थल पर क्रेन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे रणधीर सिंह के रूप में हुई।’

 ⁠

तकनीकी निगरानी के आधार पर, सिंह के मोबाइल के माध्यम से अमृतसर में स्थित उसके पैतृक गांव में होने का पता चला। पुलिस की एक टीम ने आठ नवंबर को वहां छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सिंह (29) पहले भी लुधियाना में हुई हत्या और राजस्थान के उदयपुर में एक एटीएम मशीन चोरी समेत चार आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

पूछताछ के दौरान सिंह ने कथित तौर पर अपने सहकर्मी पंकज कुमार की संलिप्तता का खुलासा किया, जो मजदूर के रूप में काम करता था और रात में प्रवेश कराने में मदद करता था।

पुलिस ने बताया कि बिहार निवासी कुमार (29) को 10 नवंबर को निर्माण स्थल से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के अनुसार, नशे का आदी सिंह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसे लगता था कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कम होने के कारण केबल चोरी का तुरंत पता नहीं चलेगा।

अधिकारी ने बताया, ‘उसने चोरी का सामान भलस्वा डेयरी स्थित एक घर में छिपा दिया था।’

उन्होंने बताया कि चोरी की गई तांबे की केबल बरामद कर ली गई है।

भाषा

राखी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में