चंडीगढ़ में दुकान पर गोलीबारी के मामले में मुठभेड़ के बाद दो लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़ में दुकान पर गोलीबारी के मामले में मुठभेड़ के बाद दो लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 जनवरी (भाषा) चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित दवा की एक दुकान में गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस दल ने सेक्टर 39 के पास एक जांच चौकी पर एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की और भागने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में राहुल और रॉकी नाम के दो लोगों को पैरों में गोली लगी। उन्हें सेक्टर 16 के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा


Facebook


