Indian High Commissioner in New Zealand: इस महिला IFS अफसर को मिली न्यूजीलैंड की कमान.. बनाई गई भारत की हाई-कमिश्नर

Indian High Commissioner in New Zealand: 11 अक्टूबर 2024 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान लाओस में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की थी। इस दौरान न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने आम चुनावों में अपनी पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी।

Indian High Commissioner in New Zealand: इस महिला IFS अफसर को मिली न्यूजीलैंड की कमान.. बनाई गई भारत की हाई-कमिश्नर

Indian High Commissioner in New Zealand || Image- Embassy of India, Tel Aviv file

Modified Date: January 21, 2026 / 02:03 pm IST
Published Date: January 21, 2026 1:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुआनपुई साइवी बनीं न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त
  • IFS 2005 बैच की वरिष्ठ राजनयिक हैं साइवी
  • भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को मिलेगी मजबूती

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय में वर्तमान में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत आईएफएस 2005 बैच के मुआनपुई साइवी को न्यूजीलैंड में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। (Indian High Commissioner in New Zealand) विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, साइवाई के जल्द ही यह कार्यभार संभालने जा रही है।

भारत-न्यूजीलैंड के संबंध

बात दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। राजनयिक संबंध 1952 में स्थापित हुए थे। दोनों देशों में कई समानताएं हैं, जैसे राष्ट्रमंडल की सदस्यता, समान विधि प्रथाएं और विविध समुदायों के लिए लोकतांत्रिक शासन प्रणालियों के माध्यम से आर्थिक विकास और समृद्धि प्राप्त करने की साझा आकांक्षाएं। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, पर्यटन और खेल जगत, विशेष रूप से क्रिकेट, हॉकी और पर्वतारोहण, सद्भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

न्यूजीलैंड ने अक्टूबर 2011 में अधिसूचित अपनी ” भारत के लिए द्वार खोलना” नीति में भारत को एक प्राथमिकता वाले देश के रूप में नामित किया था, जिसे 2015 में दोहराया गया था। 2011 में, न्यूजीलैंड ने “न्यूजीलैंड इंक इंडिया स्ट्रैटेजी” की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य भारत को न्यूजीलैंड का एक प्रमुख व्यापार, आर्थिक और राजनीतिक भागीदार बनाना था। (Indian High Commissioner in New Zealand) 25-28 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर, न्यूजीलैंड ने ” भारत -न्यूजीलैंड 2025 – संबंधों में निवेश” नामक रणनीति पत्र जारी किया, जो पहले के नीति पत्रों पर आधारित है और अगले पांच वर्षों में भारत के साथ अधिक “स्थायी रणनीतिक संबंध” की परिकल्पना करता है।

2024 में पीएम मोदी ने की थी यात्रा

11 अक्टूबर 2024 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान लाओस में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की थी। इस दौरान न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने आम चुनावों में अपनी पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 7 से 9 अगस्त 2024 तक न्यूजीलैंड की राजकीय यात्रा की थी। उन्होंने गवर्नर जनरल, प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की थी।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown