GGU Bilaspur News : हिंदी विभागाध्यक्ष पर फूटा साहित्यकार के अपमान का ठीकरा! डॉ. गौरी त्रिपाठी को पद से हटाकर, असिस्टेंट प्रोफेसर को सौंपी गई विभाग की कमान

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार मनोज रूपड़ा को अपमानित कर बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी त्रिपाठी को पद से हटा दिया और रमेश गोहे को नया HOD नियुक्त किया।

GGU Bilaspur News : हिंदी विभागाध्यक्ष पर फूटा साहित्यकार के अपमान का ठीकरा! डॉ. गौरी त्रिपाठी को पद से हटाकर, असिस्टेंट प्रोफेसर को सौंपी गई विभाग की कमान

GGU Bilaspur News / Image Source : File image

Modified Date: January 21, 2026 / 01:23 pm IST
Published Date: January 21, 2026 1:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साहित्यकार के अपमान का ठीकरा HOD पर फूटा ।
  • हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ गौरी त्रिपाठी को पद से हटाया गया ।
  • विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश गोहे को बनाया गया एचओडी ।

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साहित्यकार के अपमान का विवाद अब और गहरा गया है। राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार मनोज रूपड़ा को अपमानित कर बाहर निकालने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। Dr Gauri Tripathi HOD इस पूरे विवाद का ठीकरा हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी त्रिपाठी पर फूटा है, जिन्हें पद से हटा दिया गया है। Assistant Professor Ramesh Gohe appointed as HOD GGU उनकी जगह विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश गोहे को नया एचओडी बनाया गया है।

भरे कार्यक्रम से साहित्यकार को कराया था बाहर

आपको बता दें कि बीते दिनों विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया था।  Gauri Tripathi removed from HOD post इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाषण देने के लिए  कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल Alok Kumar Chakrawal मंच पर पहुँचे।  Hindi Department GGU बोलते-बोलते कुलपति विषयांतर हो गए और उन्होंने वहां मौजूद महाराष्ट्र, नागपुर से आए साहित्यकार, कथाकार मनोज रूपड़ा से पूछ लिया कि, “आप बोर तो नहीं हो रहे?” साहित्यकार रूपड़ा ने उनसे कहा, “आप इधर-उधर की जगह विषय पर बात कीजिए।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

इतना सुनते ही कुलपति आलोक चक्रवाल भड़क गए और उन्होंने आपा खोते हुए साहित्यकार से कहा, “कुलपति से कैसे बात करनी चाहिए, आपको नहीं पता, आप निकल जाइए, आपका यहाँ स्वागत नहीं है।” Sahityakar Manoj Rupda Insult कुलपति ने उन्हें भरे कार्यक्रम से बाहर जाने को कह दिया था। इस घटना के बाद पूरे सहितिया जगत में आक्रोश था वहीँ इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद लोगों ने कुलपति को पद से हटाने की मांग थी।

 ⁠

छात्र को चाकू के साथ दौड़कर किया हमला

आपको बता दे बिलासपुर का गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय लगातार अपनी अव्यवस्थाओं के कारण इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। (Guru Ghasidas Central University controversy) विश्विद्यालय में लगातार कोई ना कोई घटनाक्रम हो जा रही है, जिससे विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सवालिया निशान लगना लाजिमी ही है। कुछ दिनों पहले यहाँ , मेस में काम करने वाले दीपेंद्र और दीपक केवट ने बीटेक के छात्र के साथ मारपीट की और चाकू लेकर उसे दौड़ा दिया था। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद यहाँ पढ़ने वाले एक लॉ के स्टूडेंट ने खुद पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। Guru Ghasidas Vishwavidyalaya इसे पहले यूनिवर्सिटी में नमाज विवाद, छात्र अर्सलान और छात्रा की मौत के साथ छात्रों को रस्टिकेट करने का भी मामला सामने आया था ।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..