Sai Cabinet Decisions Today: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम! नवा रायपुर में खुलेंगे 4 नए उद्यमिता केंद्र, स्टार्टअप्स के लिए साय कैबिनेट के ये फैसले बदल देंगे गेम

Sai Cabinet Decisions Today: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम! नवा रायपुर में खुलेंगे 4 नए उद्यमिता केंद्र, स्टार्टअप्स के लिए साय कैबिनेट के ये फैसले बदल देंगे गेम

Sai Cabinet Decisions Today: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम! नवा रायपुर में खुलेंगे 4 नए उद्यमिता केंद्र, स्टार्टअप्स के लिए साय कैबिनेट के ये फैसले बदल देंगे गेम

Sai Cabinet Decisions Today/Image Sourec: @vishnudsai

Modified Date: January 21, 2026 / 02:05 pm IST
Published Date: January 21, 2026 1:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1. नवा रायपुर में 4 नए उद्यमिता केंद्र,
  • STPI के साथ एमओयू से स्टार्टअप को बढ़ावा
  • छात्रों और MSME को मिलेगा लाभ

रायपुर: Sai Cabinet Decisions Today:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में साय कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई अहम नीतिगत और प्रशासनिक प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसके बाद अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद की मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी।

नवा रायपुर में 4 नए उद्यमिता केंद्र (cg cabinet decision today)

कैबिनेट ने नवा रायपुर अटल नगर में चार नवीन उद्यमिता केंद्रों की स्थापना के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) करने का निर्णय लिया है। यह एमओयू राज्य में आईटी और आईटीईएस उद्योगों के साथ-साथ तकनीकी स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

स्टार्टअप्स के लिए बड़ी खुशखबरी (sai cabinet ke faisle)

Sai Cabinet Decisions Today:  उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि वर्तमान में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के देशभर में 68 केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 60 केंद्र टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से एसटीपीआई आगामी तीन से पांच वर्षों में एआई, मेडटेक (हर्बल मेडिसिन एवं वन उत्पाद आधारित), स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एग्री जैसे क्षेत्रों में डोमेन-विशेष के 133 स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देगा।
Sai Cabinet Decisions Today:  इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्रों, उद्यमियों, शोधकर्ताओं और उद्योगों को ईएसडीएम उत्पादों के प्रोटोटाइप विकसित करने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एसटीपीआई के माध्यम से एक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट (ईएसडीडी) केंद्र की स्थापना की जाएगी। यह केंद्र प्रतिवर्ष 30 से 40 हार्डवेयर स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई को तकनीकी एवं संरचनात्मक सहायता प्रदान करेगा। कैबिनेट के इस फैसले को छत्तीसगढ़ में नवाचार, तकनीकी विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।