बदायूं में हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक बच्चा झुलसा

बदायूं में हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक बच्चा झुलसा

बदायूं में हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार दो लोगों की मौत,  एक बच्चा झुलसा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 21, 2022 5:04 pm IST

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 21 अगस्त (भाषा) जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला-अलापुर मार्ग पर रविवार दोपहर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।

पुलिस के अनुसार, ककराला कस्बे के वार्ड नंबर 22 के रहने बाले किसान कैसर अली (55) और साकिर अली (58) बाइक से अमरूद के बाग में पानी लगाने जा रहे थे तभी खेत के ऊपर से गुजर रही 11हजार बोल्ट का बिजली का तार अचानक टूट कर उनके ऊपर गिरा जिससे दोनों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया।

 ⁠

घटना के बाद कस्बे के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि बिजली विभाग द्वारा 11 हजार बोल्ट की लाइन को लकड़ी के डंडे पर खींचा गया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि खेत में पानी लगाने जा रहे बाइक सवारों के ऊपर हाईटेंशन लाइन गिरने से दो व्यक्तियों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल मौके पर भेजा गया है।

उन्‍होंने बताया कि परिजन जिसके खिलाफ (चाहे वह व्यक्ति हो अथवा विभाग) जो तहरीर देंगे उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में