दिल्ली के वसंत विहार में भारी बारिश के बीच दीवार ढह जाने से दो लड़कों की मौत, मामला दर्ज

दिल्ली के वसंत विहार में भारी बारिश के बीच दीवार ढह जाने से दो लड़कों की मौत, मामला दर्ज

दिल्ली के वसंत विहार में भारी बारिश के बीच दीवार ढह जाने से दो लड़कों की मौत, मामला दर्ज
Modified Date: August 15, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: August 15, 2025 10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में भारी बारिश और जलभराव के बीच दीवार के ढह जाने से दो लड़कों की मौत हो गई। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक बच्चा नौ साल का था, जबकि दूसरे की उम्र 10 साल थी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम बसंत नगर में हनुमान मंदिर के पास यह घटना हुई।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम आपदा प्रबंधन टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले दोनों बच्चों को मलबे से निकालकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि लड़के एकांत क्षेत्र में उस दीवार से सटी सीढ़ियों पर बैठे थे और तभी अचानक दीवार ढह गई।

अधिकारी के अनुसा,र पहले पुलिस ने इस दीवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का बताया था और लंबे समय से हो रही बारिश तथा क्षेत्र में जलभराव के कारण इसके कमजोर हो जाने का संदेह जताया था। लेकिन अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह दीवार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की तो नहीं है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में