दिल्ली के जाफराबाद में दो भाइयों को रिश्तेदार ने ही मारी गोली
दिल्ली के जाफराबाद में दो भाइयों को रिश्तेदार ने ही मारी गोली
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा)उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिनमें से एक दिव्यांग था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोप है कि घटना को अंजाम उनके रिश्ते के भाई और उसके साथियों ने दिया है। दोनों पक्षों के बीच वांछित अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी के बाद मतभेद हो गया था। वे पहले इसी समूह से जुड़े हुए थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जाफराबाद निवासी फैजल (31) और उसके भाई नदीम (33) के रूप में हुई जो दिव्यांग था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी के दौरान लगभग 50 गोलियां चलाई गईं, कथित तौर पर मृतक के रिश्ते के भाई असद और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि असद और पीड़ित सलीम शेख उर्फ सलीम पिस्टल के लिए काम करते थे, जिसके कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड से संबंध थे और वह इलाके के अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करता था। उसे अगस्त में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलीम कथित तौर पर कई वर्षों से पाकिस्तान से भारत में तस्करी करके अत्याधुनिक हथियार पहुंचा रहा था। जांचकर्ताओं का दावा है कि उन्हें ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे संकेत मिलता है कि उसके संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) और माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के गुप्त नेटवर्क से थे।
सूत्रों के अनुसार, सलीम पिस्टल पर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा सहित कई गैंगस्टर को कथित तौर पर हथियारों की आपूर्ति करता था और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के दौरान पहले भी उसका नाम सामने आया था।
उन्होंने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद, दोनों भाई और असद अलग हो गए, जिससे उनके बीच तनाव बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले ही उनके परिवारों ने विवाद सुलझाने की कोशिश की थी।
सूत्रों के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपी को संदेह था कि पीड़ितों में से एक उसके बारे में जानकारी साझा कर रहा था, संभवतः पुलिस के साथ, जिसके बाद यह घटना घटी।
पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को मृत पाया और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नदीम को सरकारी जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले जाया गया था लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं सके।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटनाक्रम का पता लगाने में मदद करने के लिए साक्ष्य एकत्रित किए।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए कई दल गठित किए हैं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ितों पर 30 से अधिक गोलियां चलाईं।
मृतक भाइयों के परिवार ने बताया कि गोलीबारी व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से हुई और एक रिश्तेदार ने कुछ धमकी दी थी।
परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से तनाव चल रहा था और घटना से कुछ घंटे पहले बड़े-बुजुर्गों के बीच इस मामले पर चर्चा भी हुई थी।
परिवार के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ‘‘दोनों पीड़ित मेरे छोटे भाई थे। दोपहर में हमारे रिश्ते के भाई असद ने जान से मारने की धमकी दी थी।’’
उन्होंने दावा किया कि धमकी मिलने के बाद परिवार असद के घर गया, जहां उसकी मां, पिता और भाइयों की उपस्थिति में समझौता हो गया।
परिवार के सदस्य ने बताया,‘‘ हमें बताया कि मामला सुलझ गया है, लेकिन ऊपरी तौर पर सुलह होने के बावजूद दुश्मनी जारी रही। हत्या में असद की सीधी भूमिका है और गोलीबारी के समय वह घटनास्थल पर मौजूद था। जब मैं अपने घायल भाई को ले जा रहा था, तब वह सांस ले रहा था और बेहोश होने से पहले सिर्फ असद का नाम ले पाया।’’
उन्होंने आगे कहा कि झगड़े का तात्कालिक कारण कोई विशिष्ट घटना नहीं बल्कि आरोपी द्वारा बार-बार दिए गए ताने थे।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जाफराबाद के घनी आबादी वाले इलाके में सोमवार रात 1:30 बजे से दो बजे के बीच घटी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता अपराधियों का पता लगाने के साथ-साथ अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार के स्रोत का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हथियार कहां से आया और क्या इसे अवैध रूप से हासिल किया गया था, यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हम संदिग्धों के आपराधिक रिकॉर्ड और उनके परिचितों की जांच कर रहे हैं।’’
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, साथ ही टीम संदिग्धों से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि सुराग जुटाए जा सकें।
पीड़ितों के परिवारवालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



