कांग्रेस के दो विधायक समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में, ईंधन कीमतों में वृद्धि और महंगाई का कर रहे थे विरोध | Gujarat: Two Congress MLAs, several activists detained in protest against hike in fuel prices, price rise

कांग्रेस के दो विधायक समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में, ईंधन कीमतों में वृद्धि और महंगाई का कर रहे थे विरोध

कांग्रेस के दो विधायक समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में, ईंधन कीमतों में वृद्धि और महंगाई का कर रहे थे विरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 10, 2021/12:23 pm IST

अहमदाबाद, 10 जुलाई (भाषा) गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों और पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को महंगाई और ईंधन की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुजरात में विपक्षी दल ने अमरेली, जूनागढ़ और राज्य के अन्य इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी को 25 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया गया, जब उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमरेली में एक साइकिल रैली निकाली। प्रदर्शनकारी खाली गैस सिलेंडर और तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें लिखा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की नीतियों के कारण महंगाई, ईंधन के मूल्य में वृद्धि और अन्य घरेलू सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये सभी चीजें उन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं, जो पहले से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण परेशानी झेल रहे हैं।

read more: कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ने पोस्ट की टॉपलेस फोटो? लेकिन क्यों…खुद बताई वजह

जूनागढ़ में विरोध मार्च निकालने के लिए कांग्रेस विधायक भीखाभाई जोशी समेत पार्टी के 12 से ज्यादा स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि विधायक खाली गैस सिलेंडर के साथ ठेलागाड़ी चला रहे थे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, ‘महंगाई से लोग पीड़ित हैं, लेकिन सरकार उदासीन बनी हुई है’ और ‘बहुत हो गई महंगाई, अब कहां है मोदी सरकार?’’

read more: लव जिहाद का गढ़ बनता जा रहा भोपाल, सांसद ने लिविंग रिलेशन को बताया गलत सभ्यता

जोशी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लोकतंत्र खत्म हो गया है और लोगों की आवाज दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। आम आदमी पहले से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण दिक्कतें झेल रहा है, अब उसे पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल और दैनिक उपयोग की हर चीज की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण परेशान किया जा रहा है। अब (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी कहां हैं, जो गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पेट्रोल की कीमत पांच पैसे भी बढ़ जाने पर विरोध करते थे।’’

read more: इस तारीख से प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, प्रदेश…

कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सात जुलाई को एक देशव्यापी आंदोलन कार्यक्रम शुरू किया जो 17 जुलाई तक जारी रहेगा। पार्टी ने कहा कि दो मई से सरकार ने ईंधन कीमतों में 29 बार वृद्धि की है और 150 से ज्यादा शहरों में पेट्रोल का मूल्य 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।

 

 
Flowers