दिल्ली के दो सीआरपीएफ स्कूलों को बम की धमकी मिली, जांच के बाद फर्जी निकली
दिल्ली के दो सीआरपीएफ स्कूलों को बम की धमकी मिली, जांच के बाद फर्जी निकली
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को मंगलवार सुबह ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जो बाद में फर्जी निकली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि ये स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित हैं और बम की धमकी की जानकारी देने वाली कॉल उन्हें सुबह करीब नौ बजे आई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसे फर्जी घोषित कर दिया गया है।’
भाषा
नोमान मनीषा
मनीषा

Facebook



