जोधपुर में दो दिवसीय अंजस महोत्सव 29 अक्टूबर से

जोधपुर में दो दिवसीय अंजस महोत्सव 29 अक्टूबर से

जोधपुर में दो दिवसीय अंजस महोत्सव 29 अक्टूबर से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: October 22, 2022 9:02 pm IST

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के जोधपुर जिले के गढ़-गोविंद में 29-30 अक्टूबर को दो दिवसीय ‘अंजस महोत्सव’ आयोजित किया जायेगा। आयोजकों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

आयोजकों की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार उत्सव के इस पहले संस्करण में भिन्न-भिन्न साहित्यिक आयोजन, अकादमिक सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।

बयान में कहा गया है कि इस महोत्सव में संगीत, कला के क्षेत्र से जुड़े सौ से अधिक वक्ता शामिल होंगे, जिनमें अर्जुन देव चारण, आईदान सिंह भाटी, रामस्वरूप किसान, नंद भारद्वाज, शारदा कृष्ण, ईला अरुण, रवि झांकल, शैलेश लोढ़ा, मामे खान, राहगीर, अनवर खान, मीर मुख्तियार अली, नत्थूलाल सोलंकी, महेशाराम, बीना काक आदि शामिल हैं।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि इस महोत्सव में शामिल सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और मातृभाषा पर केंद्रित सत्र ‘मायड़ भासा रै पख में के साथ राजस्थानी की आधुनिक कविता यात्रा के दो महत्वपूर्ण पत्रिका अंकों पर चर्चा के लिए’ नूवी कविता री हेमाणी, रखा गया है।

राजस्थानी भाषा का सफर कैसा है, इसके उज्जवल साहित्य और समृद्धि पर बात करते हुए ‘मोत्यां सूं मूंगी घणमीठी आ राजस्थानी भासा है’ सत्र में राजस्थानी भाषा के इतिहास पर भी बातचीत रहेगी।

बयान के अनुसार इस महोत्सव में राजस्थानी व्यंजनों, दस्तकारी जैसे बाजार देखने को मिलेंगे।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में