दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र तीन जनवरी से

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र तीन जनवरी से

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र तीन जनवरी से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 20, 2021 8:45 pm IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र विधायी कार्य करने के लिए तीन जनवरी से होगा। सोमवार को जारी किये गये एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली अध्यापक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है तथा इस पर एक विधेयक आगामी सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा।

विधानसभा के बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘ माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र की सातवीं विधानसभा के दूसरे सत्र का चौथा हिस्सा तीन जनवरी, 2011 को विधानसभा सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा। ’’

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार विधानसभा की बैठक अंतरिम रूप से 3-4 जनवरी के लिए तय की गयी है तथा कामकाज की आकस्मिक स्थिति के अनुसार उसकी अवधि बढ़ायी जा सकती है।

बुलेटिन के मुताबिक कोविड महामारी के आलोक में सदस्यों के लिए मास्क लगाना तथा आपस में दूरी रखना जरूरी होगा। उनके पास कोविड टीकाकरण या कोविड निगेटिव जांच प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में